पुजारा का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ शतक, 61 गेंद पर शतक जमाकर विस्फोटक सहवाग की कर ली बराबरी

Updated: Thu, Feb 21 2019 11:58 IST
Twitter

21 फरवरी. इंदौर। मुश्ताक अली टी20 में चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं करी थी। मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड 1 मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने रेलवे के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए।

देखिए स्कोरकार्ड

सौराष्ट्र की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस पुजारा ने किया और केनव 61 गेंद पर शतक जमाकर हर किसी को हैरान कर दिया। पुजारा ने अपनी 100 रन की नाबाद पारी में 14 चौके और 1 छक्के जमाए। पुजारा का स्ट्राइक रेट 163.93 का रहा।

गौरतलब है कि पुजारा के बारे में कहा जा रहा था कि वो एक टेस्ट प्लेयर ही बनकर रह गए हैं जिसके कारण ही आईपीएल में उनको कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है। लेकिन रेलवे के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर पुजारा ने हर किसी को हैरान किया है।

इसके साथ - साथ पुजारा ने अपने शतकीय पारी के साथ रिकॉर्ड भी बनानें में सफल रहे। पुजारा सौराष्ट्र के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टी-20 में शतक दर्ज है।

वहीं पुजारा ऐसे केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके खाते में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी-20 में शतक दर्ज हो।

पुजारा के अलावा ऐसा कारनामा सहवाग, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने किया है। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल और पुजारा के ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी-20 में शतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें