IND vs NZ: चेतेश्वर पुजारा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा ने दूसरी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए और काइल जैमीसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बिना शतक से सबसे ज्यादा पारी खेलने के मामले में पुजारा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 2019 से अब तक खेली गई 39 टेस्ट पारियों में पुजारा के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।
इस मामले में पुजारा ने पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की बराबरी की है। वाडेकर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 1968 से 1974 तक लगातार 39 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा था। बता दें कि इससे पहले भी 2013 से 2016 तक लगातार 37 टेस्ट पारियों में पुजारा ने एक भी शतक नहीं जड़ा था।
पहली पारी में पुजारा ने 88 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए थे।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारतीय टीम चौथे दिन एक विकेट के नुकसान पर 14 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी। सके बाद मयंक अग्रवाल औऱ चेतेश्वर पुजारा स्कोर को 32 रन तक लेकर गए। लेकिन अगले 19 रन के अंदर भारतीय पारी लड़ख़ड़ा गई। चेतेश्वर पुजारा (22), मयंक अग्रवाल (17), अंजिक्य रहाणे (4) और रविंद्र जडेजा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए।