VIDEO: रोहित शर्मा ने कहा अग्रेसिव खेलो, पुजारा ने मार दिया गगनचुंबी छक्का
भारतीय टीम ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के लिए जो गड्ढा खोदा था फिलहाल रोहित शर्मा की टीम खुद उसमें गिरते हुई नजर आ रही है। इंदौर टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और अब तीसरे दिन के पहले सेशन में ही इस टेस्ट का नतीजा आता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकार होगी और भारत को रैंक टर्नर पिच पर किसी तरह 10 विकेट निकालने होंगे।
भारतीय टीम पहली पारी में 109 रनों पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुई और सिर्फ 163 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया की 88 रनों की बढ़त को हटाने के बाद अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 76 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा ही अकेले लड़ते हुए 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना पाए। हालांकि, उनके इस छक्के की कहानी बेहज मज़ेदार रही।
दूसरे दिन के आखिरी एक घंटे में चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे और ये दोनों ही धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के जरिए एक संदेश भेजा और इसके बाद जो हुआ वो शायद आप कभी नहीं भूलेंगे। नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे और चेतेश्वर पुजारा स्ट्राइक पर थे। इस पिच पर नाथन लायन जिस तरह से गेंद घुमा रहे थे उनके सामने सिंगल निकालना भी मुश्किल हो चला था लेकिन पुजारा ने रोहित के मैसेज पर अमल करते हुए इसी ओवर में कदमों का इस्तेमाल करते हुए लायन को गगनचुंबी छक्का लगा दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पुजारा का ये छक्का 79 मीटर दूर जाकर गिरा। उनका ये छक्का देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान थे और उनका रिएक्शन देखने लायक था। पुजारा के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जुझारू पारी के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, अब तो फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि किसी तरह तीसरे दिन कोई चमत्कार हो जाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 76 रन से पहले ऑलआउट हो जाए।