चेतेश्वर पुजारा का अनचाहा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में जड़ा अपना सबसे धीमा अर्धशतक
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। पुजारा ने एससीजी में जार तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी के दौरान 174 गेंदों पर 50 रन पूरे किए।
भारत के टेस्ट नम्बर-3 हालांकि 176 गेंदों का सामना करके पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच हुए।पुजारा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।
इस मैच से पहले पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में लगाया था। पुजारा ने उस मैच मे 173 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए थे। वह 179 गेंदों का सामना करते हुए हालांकि इसी स्कोर पर आउट भी हो गए थे।
मजेदार बात यह है दोनों पारियों में पुजारा 50 पर और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।
पुजारा का इस सीरीज मे प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब तक उनके बल्ले से पांच पारियों में सिर्फ 113 निकले हैं और जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। कमिंस इस सीरीज में उनके लिए काल बने हुए हैं, चौथी बार उन्होंने पुजारा को अपना शिकार बनाया और इसके लिए सिर्फ 19 रन खर्च किए हैं।