VIDEO : WTC Final से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं पुजारा, जिम सेशन का वीडियो किया शेयर

Updated: Wed, May 19 2021 17:48 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मुंबई में 14 दिन का क्वारंटीन करना होगा और इस बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने वर्कआउट की एक क्लिप पोस्ट की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महज एक महीना बाकी है, इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट भी शामिल होंगे। पुजारा ने 5 सेकंड की एक लंबी क्लिप पोस्ट की है, जिसके बैकग्राउंड में फिल्मी संगीत चल रहा है।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस बार विराट कोहली की टीम के पास वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका होगा। वहीं, टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को हल्के में लेने की गलती कभी भी नहीं करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें