4 2 4 2 6 4: चेतेश्वर पुजारा 107 रनों की तूफानी पारी से मचाया कोहराम, एक ओवर में ठोके 22 रन, देखें Video

Updated: Sat, Aug 13 2022 09:03 IST
Image Source: Twitter

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स के लिए खेलते हुए शुक्रवार को एजबेस्टन में वारविकशायर (Warwickshire vs Sussex) के खिलाफ खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup 2022) के मुकाबले में तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने 79 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने पारी के 45वें ओवर में 22 रन बना डाले। 

ससेक्स को पारी के आखिरी छह ओवरों में 70 रनों की दरकार थी। इसके बाद पुजारा इंग्लैंड ले लियाम नॉरवेल (Liam Norwell) जमकर बरसे। अपने कोटे का फाइनल ओवर कर रहे नॉरवेल के खिलाफ पुजारा ने  4, 2, 4, 2, 6,4 रन बनाए। जिसके बाद मुकाबला काफी हद तक बराबरी पर आ गया। 

हालांकि पुजारा की यह पारी ससेक्स की जीत के लिए नाकाफी साबित हुए। वारविकशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। इसके जवाब में ससेक्स 7 विकेट गंवाकर 306 रन ही बना सकी। ससेक्स तीन मैचों में यह पहली हार है। वारविकशायर की जीत में क्रुणाल पांड्या का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट अपने खाते में डाले। 

बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर पुजारा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले काउंटी क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए, जिसकी बदौलत उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई। इसके बाद अब 50 ओवर फॉर्मेट में भी उनका जलवा बरकरार है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें