VIDEO : 'पुजारा का हुआ 'Brain Fade', विकेटकीपर सुस्त तो पुजारा निकले महा सुस्त

Updated: Sat, Dec 24 2022 17:52 IST
Image Source: Google

ढाका में बांग्लादेश और भारत के बीच खेला जा रहा दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। भारत को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारत ने अपने लिए खुद ही इस लक्ष्य को बड़ा बना लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 45 रन हैं जिसका मतलब ये है कि अभी भी चौथे दिन आकर भारत को 100 रन बनाने होंगे और उनके पास सिर्फ 6 विकेट होंगे।

तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बांग्लादेश के स्पिनरों ने गेंद कुछ ऐसी घुमाई कि भारतीय बल्लेबाज़ों को कुछ समझ नहीं आया कि ये हो क्या रहा है। केएल राहुल हमेशा की तरह एक बार फिर निराश कर गए और उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसने फैंस का दिल तोड़ दिया।

मेहदी हसन मिराज भारत की दूसरी पारी का आठवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन मेहदी ने उन्हें पहले ही देख लिया था जिसके चलते उन्होंने गेंद को थोड़ा पीछे पिच करवाया इसके बाद गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर उनके पैड से टकराकर विकेटकीपर की ओर चली गई।

नुरुल हसन गेंद को पकड़ने में काफी ढीले थे लेकिन पुजारा उनसे भी ज्यादा ढीले निकले और नतीजा ये रहा कि वो स्टंप आउट हो गए। बांग्लादेश की अपील के बाद लगा कि शायद पुजारा क्रीज में वापस पहुंच गए हैं लेकिन रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि पुजारा का बल्ला क्रीज के अंदर तो था लेकिन हवा में था जिसके चलते थर्ड अंपायर ने उन्हें बिना किसी झिझक के स्टंप आउट करार दे दिया।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

पुजारा ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर सिर्फ छह रन बनाए और अपनी टीम को मझधार में छोड़कर चले गए। पुजारा के ब्रेनफेड मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और अगर इस मैच की बात करें तो भारत को जीत के लिए अभी भी 100 रन चाहिए और अच्छी बात ये है कि अक्षर पटेल 54 गेंदों पर 26 और नाइटवाचमैन जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का आना अभी भी बाकी है ऐसे में चौथे दिन का पहला सेशन ही ये तय कर देगा कि ये मैच किसके पाले में जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें