'ये हमारा पुजारा है?', डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री शॉट खेल चेतेश्वर ने किया दुनिया को हैरान

Updated: Sun, Aug 14 2022 17:31 IST
Cheteshwar Pujara

cheteshwar pujara sussex: चेतेश्वर पुजारा ने एबी डिविलियर्स के अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी की है। शुक्रवार को रॉयल लंदन वन डे कप में ससेक्स के लिए वारविकशायर के खिलाफ 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाने-जाने वाले पुजारा ने 79 गेंदों में 107 रन बनाए। पुजारा ने महज 73 गेंदों में शतक पूरा किया था।

चेतेश्वर पुजारा जो टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए और 360 डिग्री शॉट खेलकर मेला ही लूट लिया। 360 डिग्री चेतेश्वर पुजारा को शायद ही आपने इस अंदाज में कभी बैटिंग करते हुए देखा हो।

चेतेश्वर पुजारा की गजब की बल्लेबाजी को देखकर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''ये हमारा पुजारा है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वनडे में विराट कोहली की रिप्लेसमेंट मिल गई लगता है।' वहीं अन्य यूजर्स भी पुजारा की बैटिंग पर रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

'DK और मुरली विजय वाला हाल होने वाला है', चहल की पत्नी के साथ दिखे श्रेयस अय्यर 

चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी के बावजूद, ससेक्स की टीम इस मुकाबले को हार गई। सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट येट्स ने 114 रन बनाए थे। बता दें कि 34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अबतक महज 5 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 10 की औसत से महज 51 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें