'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो', वॉन के बयान से आग बबूली हुई ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट

Updated: Mon, May 17 2021 09:52 IST
Image Source: Google

विराट कोहली को लेकर माइकल वॉन ने जो बयान दिया है उसके बाद से ही भारतीय फैंस तो उनको ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियन फैन भी शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पत्रकार क्लो अमैंडा बेली जो अक्सर भारतीय टीम की तारीफ करती हैं, भी माइकल वॉन से खफा हो चुकी हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बयान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ तीखे बोल बोले थे। उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा था कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है। अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते।

इस बयान के बाद वॉन को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अब क्लो अमैंडा बेली ने भी एक फैन की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए वॉन पर निशाना साधा है। बेली ने एक यूजर की पोस्ट को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो।'

आपको बता दें कि अमैंडा भारतीय टीम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। ऐसे में उनका वॉन से खफा होना लाज़मी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें