VIDEO: Chloe Tryon की हवा में उड़ती डाइव, सुपर कैच लेकर इस तरह किया Harmanpreet Kaur का खेल खत्म
महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में फील्डिंग का शानदार नज़ारा देखने को मिला। यूपी की खिलाड़ी क्लो ट्रायोन ने स्क्वायर लेग पर गज़ब की डाइव लगाते हुए हरमनप्रीत कौर का अहम विकेट हासिल किया। यह विकेट पूरी तरह फील्डर की मेहनत का नतीजा रहा।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का आठवां मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। गुनालन कमलिनी 12 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि अमनजोत कौर ने 33 गेंदों में 38 रनों की संयमित पारी खेली। इसके बाद नंबर चार पर उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। हरमनप्रीत 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत का विकेट पारी के 13वें ओवर में जबदस्त कैच के जरिए आया।
दरअसल, ये ओवर डाल रही आशा शोभना की दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत ने लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन स्क्वायर लेग पर तैनात क्लो ट्रायोन ने आगे की ओर जबरदस्त डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। यह कैच इतना तेज़ और नीचे था कि हर कोई हैरान रह गया। इस विकेट के बाद यूपी वॉरियर्स का जोश साफ नजर आया।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट साइवर-ब्रंट (65) की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 161 रन बनाए। इसके अलावा अंत के ओवरों में निकोला कैरी ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 20 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़े। साइवर-ब्रंट और कैरी के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 85 रनों की अहम साझेदारी हुई।
टीमें इस मैच के लिए
यूपी वॉरियर्स (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): अमेलिया केर, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।