सीपीएल 2019 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को मिली जीत, फिर क्रिस गेल ने शाहरूख खान के साथ बिताया समय

Updated: Sat, Sep 07 2019 17:44 IST
Twitter

7 सितंबर,नई दिल्ली। सुनील नारायण के ऑलराउंड खेल की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वींस पार्क ओवल मे खेले गए कैरेबियान प्रीमियर लीग (CPL) 2019 के तीसरे मैच में जमैका तलावाहस को 22 रनों से हरा दिया। नाइट राइडर्स के मिले 192 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में जमैका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी।

मैच के बाद जमैका तलावाहस के कप्तान क्रिस गेल त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान के साथ दिखाई दिए। इतना ही नहीं क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर शाहरूख खान के साथ फोटो भी पोस्ट की है।  इस मैच में क्रिस गेल 20 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। 

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें