क्रिस गेल ने चुने टॉप 3 टी-20 क्रिकेटर, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

Updated: Mon, Dec 06 2021 11:32 IST
Chris Gayle (Image source: Google)

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने फेवरेट टॉप-3 T20 खिलाड़ी चुने हैं। इस लिस्ट में उन्होंने 1 भारतीय और 2 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जगह दी है। क्रिस गेल ने इस लिस्ट में खुद को शामिल नहीं किया है। क्रिस गेल टी-20 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान क्रिस गेल से सवाल किया गया- तीन क्रिकेटर जिन्हें आप अपनी टी-20 टीम में शामिल करना चाहते हैं?

इस सवाल के जवाब में क्रिस गेल ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी निकोलस पूरन का नाम लिया। इसके बाद गेल की लिस्ट में नंबर 2 पर विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शामिल थे। वहीं नंबर 3 पर क्रिस गेल ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को चुना है।

क्रिस गेल के टॉप 3 टी-20 क्रिकेटर- 1) निकोलस पूरन 2) आंद्रे रसेल 3) रोहित शर्मा

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट में गेल 14,000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल टी-20 ही नहीं बल्की आईपीएल, सीपीएल समेत तमाम बड़ी टी-20 लीग में जमकर रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें