WATCH: क्रिस गेल ने दिखाया रौद्र रूप, एक हाथ से लगा दिया लंबा छक्का

Updated: Tue, Nov 21 2023 15:40 IST
Image Source: Google

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मैच में मणिपाल टाइगर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ जिसमें टाइगर्स ने 10 रन से जीत हासिल करके टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए लेकिन जवाब में जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और ये मैच 10 रन से हार गई।

इस मैच में जायंट्स के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल रहे थे और जिस टीम में गेल हों वो टीम हमेशा मैच जीतने की प्रबल दावेदार होती है लेकिन इस मैच में उनका बल्ला चलने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। गेल इस मैच में पुराने रंग में नजर आए और 24 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। गेल के बल्ले से ये जो एक छक्का लगा उसने फैंस के होश उड़ा दिए क्योंकि ये छ्क्का गेल ने सिर्फ एक हाथ से लगाया।

गेल का ये छक्का पारी के छठे ओवर में देखने को मिला जब टाइगर्स के गेंदबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने आखिरी गेंद डाली जोकि फ्री हिट थी तो गेल ने इस गेंद पर खड़े-खड़े ऐसा पुल शॉट लगाया कि हर कोई देखता रह गया। गेल जब ये शॉट लगा रहे थे तब उनके एक हाथ से बल्ला छूट गया था लेकिन उनके एक हाथ में ही इतनी ताकत थी कि गेंद स्टैंड्स के काफी अंदर जाकर गिरी। गेल के इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

हालांकि, जायंट्स के बल्लेबाजों ने इतनी खराब बल्लेबाजी की जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। क्रिस गेल और जैक्स कैलिस (56) ने पहले विकेट के लिए सातवें ओवर में ही 75 रन लगा दिए थे लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज लड़ने का दम नहीं दिखा पाया। कप्तान पार्थिव पटेल ने 35 रनों की पारी खेली लेकिन अगर इन तीन बल्लेबाजों को छोड़ दें तो कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और यही कारण रहा कि जायंट्स की टीम 10 रन शॉर्ट रह गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें