IPL STARS- एक नजर क्रिस गेल के आईपीएल रिकॉर्ड पर

Updated: Sat, Sep 12 2020 15:13 IST
Chris Gayle (Chris Gayle )

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े सितारे है। गेल ने दुनिया भर की कई छोटे बड़े टी-20 लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और वहां ढेरों रन बनाए है।

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से अभी तक क्रिस गेल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया है। गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स से की। वह तब उस टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बाद में साल 2011 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रिस गेल को अपने खेमे में शामिल किया और उसके बाद गेल ने इस टी-20 लीग में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाएं

गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ एक मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। यह T20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने इस पारी के दौरान कुल 17 छक्के लगाएं जो एक रिकॉर्ड है।


गेल ने आईपीएल में कुल 125 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 151.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 4484 रन बनाए है। इस दौरान इन्हीने 28 अर्धशतक तथा छह शतक बनाया है। इन 6 शतकों के साथ गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने का भी रिकॉर्ड है।


यह आईपीएल स्टार फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब में खेल रहा है और इस बार इनके कंधे पर टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।

Chris Gayle IPL Records


● Matches- 125
● Not Out - 15
● Runs- 4484
● Highest Score- 175*
● Average- 41.13
● Strike Rate- 151.02
● Centuries (100s)- 6
● Half Centuries (50s)- 28
● Fours- 369
● Sixes- 326
● Catches- 25
● Wickets- 18

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें