क्रिस गेल कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अब आईपीएल के लिए पहुचेंगे यूएई

Updated: Tue, Aug 25 2020 17:04 IST
Chris Gayle (Google Search)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जिन्होंने कथित तौर पर महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की जन्म दिन पार्टी में शिरकत की थी, उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और अब वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाने को तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गेल उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने बोल्ट के 34वें जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के लिए यूएई रवाना होने वाले हैं।

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कुछ दिन पहले, पहला कोविड-19 टेस्ट.. सफर करने से पहले मुझे दो निगेटिव टेस्ट की जरूरत।"

एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पिछली बार का टेस्ट मेरी नाक में कुछ अंदर तक चला गया था। शुक्र है परिणाम निगेटिव आया।"

उन्होंने लिखा, "मैं 2020 में घर में ही रहने वाला हूं.. दोबारा सफर नहीं करूंगा। ना.. मुझे इजाजत दीजिए।"

वहीं बोल्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है, हालांकि इस समय उनके अंदर किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें