IPL 10: क्रिस लिन की चोट को लेकर KKR टीम मैनेजमेंट ने किया बड़ा खुलासा
कोलकाता, 11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के कंधे की पुरानी चोट उभर आई है और इस कारण उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। कोलकाता टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लिन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। यह पिछेल दो साल में तीसरा बार है, जब उनके कंधे में चोट लगी।
वेंकी ने ट्वीट किया, "सभी लिन के लिए चिंतित हैं। उनके कंधे की पुरानी चोट उभर आई है। उनका इलाज हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मुंबई टीम के खिलाफ मैच के बाद लिन ने ट्वीट किया, "क्रिकेट के भगवानों, क्या मैंने कुछ गलत किया है?" कोलकाता टीम के फीजियो एंड्रयू लीपस ने मैच के बाद लिन की चोट की जांच की थी।
आईपीएल के इस सीजन की शुरुआतल लिन के गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मैच से की थी। इस मैच में उन्होंने 93 रन बनाए थे
All those anxious abt @lynny50. He aggravated an old injury. Being treated & under observation by @KKRiders team.