विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की चोट पर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए IPL 2018 में खेलेंगे या नहीं

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। एक रन बचाने के चक्कर लिन ने गलत तरीके से डाइव मार दी, जिसके कारण उनके कंधे में चोट आ गई और दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। 

इसके बाद लिन फाइनल मैच में दोबारा हिस्सा नहीं पाए। स्कैन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी कि सीधे कंधे में चोट के चलते वह पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

हालांकि लिन के मैनेजर ने खुलासा किया है कि उन्हें इस चोट के लिए कंधे की सर्जरी नहीं करानी होगी।

 

 क्रिस लिन के मैनेजर स्टीफन अटकिन्सन ने कहा, “ लिन पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल ना हो पाने को लेकर निराश हैं। लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें सर्जरी की कोई जरुरत नहीं है।’’

बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर लिन को अपनी टीम में शामिल किया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें