केकेआर को झटका, दिग्गज खिला़ड़ी होगा आईपीएल से बाहर

Updated: Mon, Apr 10 2017 16:06 IST

 

मुंबई, 10 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी क्रिस लिन रविवार रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए और इस कारण उनके आगे खेलने पर संदेह जताया जा रहा है। रविवार को हुए मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से मात दी थी। 

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, लिन को इस मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। पिछले दो साल में उन्हें इसी कंधे पर तीसरी बार चोट लगी है।
इस मैच के बाद लिन ने ट्वीट किया, "क्रिकेट के भगवानों, क्या मैंने कुछ गलत किया है?" कोलकाता टीम के फीजियो एंड्रयू लीपस ने मैच के बाद लिन की चोट की जांच की थी। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लिन सोमवार को 27 साल के हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष पेशेवर टी-20 क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन हीट के महाप्रबंधक ने कहा कि उनका क्लब लिन की चोट के बारे में जानकारी की मांग कर रहा है।  उन्होंने कहा, "हम उनकी जांच पर नजर बनाए हुए हैं। उनके कंधे पर एक बार फिर चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार के जन्मदिन की उम्मीद नहीं करता कोई। क्लब की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें