VIDEO: बिग बैश लीग के मैच में क्रिस लिन ने लगाया क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का

Updated: Fri, Dec 30 2016 20:33 IST

30 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। बिग बैश लीग के दसवें मैच में ब्रिसवेन हीट ने होबार्ट को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की टीम घोषित, वनडे सीरीज के लिए

इस मैच में ब्रिसवेन हीट के क्रिस लिन ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 50 गेंद पर 84 रन की धमाकेदार पारी खेलकर ब्रिसवेन हीट को मैच जीता दिया। इस मैच में क्रिस लिन ने 4 धमाकेदार छक्के जमाए। एक छक्का तो ऐसा था कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई।

क्रिस लिन का यह छक्का 121 मीटर लंबा था। अपने धमाकेदार पारी के बदौलत क्रिस लिन को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।  इस मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी 72 रन की शानदार पारी खेली।

मैच का पूरा स्कोरकार्ड यहां देखें-

इससे पहले होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 173 रन बनाए थे।

यहां देखिए क्रिस लिन का यह छक्का...

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें