IPL 2020: देवदत्त पडिक्कल में नजर आती है मैथ्यू हेडन की झलक: क्रिस मॉरिस

Updated: Sat, Oct 24 2020 17:39 IST
Devdutt Padikkal and Matthew Hayden

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने काफी शानदार खेल खेला है। विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी ने 10 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है। आरसीबी की जीत में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का काफी अहम योगदान रहा है। आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) 20 साल के देवदत्त पडिक्कल के मुरीद हो गए हैं और इस खिलाड़ी की तुलना दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) से की है।

मॉरिस ने कहा, 'देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच के साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी अविश्वसनीय लग रहे हैं। देवदत्त जिस तरह खेल रहे हैं उन्में मैथ्यू हेडन की झलक नजर आती है। हालांकि उनकी कद काठी हेडन जैसी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से, उन्होंने हेडन की तरह ही क्रिकेट बॉल को हिट करने की क्षमता प्राप्त की है। जिस तरह से वह मैदान पर कदम रखते हैं, जिस तरह से वह हर समय खुद को रखते हैं। आप हेडन की झलक उस खिलाड़ी में जरूर देखेंगे।'

बता दें कि साइड स्ट्रेन के कारण मॉरिस ने सीजन के कुछ मैचों को मिस किया था। हालांकि बाद में मॉरिस ने दमदार वापसी करते हुए पांच मैचों में 9 विकेट प्राप्त किए हैं। नवदीप सैनी के साथ मिलकर मॉरिस ने डेथ बॉलिंग में काफी शानदार गेंदबाजी की है। वहीं देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 321 रन बनाए हैं। 

आईपीएल 2020 में फिलहाल आधे सीजन से ज्यादा का खेल खत्म हो चुका है। सभी टीमों ने कम से कम नौ मैच खेल लिए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम दस मैचों में सात जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं आरसीबी की टीम के भी 10 मैचों में 14 अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें