दिग्गज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
20 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के खिलाफ समरसेट की तरफ से खेलते हुए 48 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह खास रिकॉर्ड बनाया। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी
38 साल के रॉजर्स ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह इस साल काउंटी चैंपियनशिप में जबर्दस्त फॉर्म में है और 37.86 की औसत से 568 रन बना चुके हैं। रॉजर्स ने 346 फर्स्ट क्लास मैचों की 545 पारियों में 49.46 की औसत से 25028 रन बनाए है। जिसमें 74 शतकीय पारियां शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जस्टिन लेंगर के नाम पर है, उन्होंने 28382 रन बनाए है। लॉर्ड्स के मैदान पर नेपाल क्रिकेट टीम ने लिखा नया इतिहास
यह खास उपलब्धि हासिल करने के बाद रॉजर्स ने कहा “ मैं 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल होकर बहुत खुश हूं। अभी मैं लेंगर के रिकॉर्ड के तोड़ने के बारे में नहीं सोच रहा हूं, देखना होगा कि आगे चलकर क्या होता है।
फर्स्ट क्लास में 25000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
1. जस्टिन लेंगर (28382 रन)
2. डॉन ब्रैडमैन (28067 रन)
3. एलन बॉर्डर (27131 रन)
4. स्टुअर्ट लॉ (27080 रन)
5. मार्क वॉ (26855 रन)
6. डैरेन लीमैन (25795 रन)
7. माइकल डी वेनुटो (25200 रन)
8. क्रिस रॉजर्स (25028 रन)