भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Updated: Wed, Aug 29 2018 09:08 IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Google Search)

29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ साउथेप्टन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। 

वोक्स सीधी जांघ में दर्द के कारण मंगलवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, “ वोक्स की साधी जांघ में दर्द है इसके कारण वह आज ट्रेनिंग नहीं कर पाए। हम कल उनकी हालत को देखकर कोई फैसला लेंगे।”

बता दें कि इस चोट के कारण हीं वोक्स पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से उन्होंने इंग्लैंड टीम में वापसी की थी। इस मुकाबले में शानदार शतक और चार विकेट लेने के लिए वोक्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 

अभी उनके कवर के तौर पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का एलान नहीं हुआ है। हालांकि ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि ऑलराउंडर सैम कुरेन चौथे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें