'ये कैसी रोटेशन पॉलिसी', लगातार तीन दौरों पर बाहर बैठने के बाद नाखुश होकर घर वापस लौटे क्रिस वोक्स

Updated: Sat, Feb 27 2021 11:27 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बाहर बैठे इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने वतन वापस लौटने का फैसला किया है और इसीलिए वो आखिरी टेस्ट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

31 वर्षीय वोक्स के लिए ये सर्दियां बहुत ही निराशाजनक रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के साथ दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और अब भारत का दौरा किया लेकिन वो एक भी मैच खेले बिना बैंच गर्म करते हुए नजर आए।

वोक्स दिसंबर में इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम में शामिल थे, लेकिन टी-20 सीरीज में उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया और उसके बाद टीम होटल में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन के चलते वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी।

इसके बाद, इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान भी वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। वोक्स को भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर रखा गया, जिसमें इस हफ्ते खेला गया पिंक बॉल टेस्ट भी शामिल है। अब वोक्स इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें