टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Thu, Nov 24 2016 00:10 IST

24 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। चोट से परेशान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है। 

यह भी पढें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में

ब्रॉड को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके पैर और कलाई का स्कैन भी हुआ था। इसके बाद भी उन्होंने साहसिक प्रदर्शन करते हुएदूसरी पारी में चार बड़े विकेट बड़े झटककर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेला था। 

तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में 26 नवम्बर से खेला जाना है।  मोहाली का मैदान की तेज गेंदबाज़ी के लिए मददगार है। इसलिए चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स को टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बॉल टेम्परिंग में कोहली का नाम सामने आया, इस वीडियो के वायरल होने से मचा हड़कंप

तेज गेंदबाजी में विकल्प के तौर पर इंग्लैंड के पास स्टीवन फिन और जेक बॉल भी हैं। लेकिन राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वोक्स ने जैसी गेंदबाजी की थी उसके चलते उनका दावा ज्यादा मजबूत है। वोक्स ने अपनी शॉट गेंदों से भारतीय बल्लेबाज खासकर चेतेश्वर पुजारा को परेशान किया था।

बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

इसके अलावा विशाखापत्तनम की हार से हताशा इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी में भी एक बदलाव किया है। भारत के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में फेल रहे युवा बल्लेबाज बेन डकेट जगह विस्फोकट बल्लेबाज जॉस बटलर को मोहाली टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। 

Photos: मिलिए वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, देखे खास तस्वीरें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें