IPL 2021: क्रिस वोक्स ने दिखाई IPL के प्रति दिवानगी, खिलाड़ी टूर्नामेंट फाइनल के लिए ये बड़ा कदम उठाने के लिए भी तैयार

Updated: Thu, Mar 25 2021 16:52 IST
Cricket Image for Chris Woakes Showed His Madness Towards Ipl Players Also Ready To Skip Test Match (Chris Woakes (Image Source: Google))

अगर दिल्ली कैपिटल्स टीम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचती है तो इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स इसके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच को मिस करने के लिए तैयार हैं।

वोक्स, जिन्होंने सितंबर 2020 से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और नवंबर 2015 के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है ने कहा कि वह साल के अंत में टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह बनाने का इरादा रखते हैं।

वोक्स ने समाचार पत्र द गार्जियन को बताया, अगर मैं दिल्ली के प्लेइंग इलेवन में नहीं हूं, तो मैं रिकी (दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग) और दूसरे लोगों से बात करूंगा। निश्चित रूप से मैं लॉर्डस में खेलना चाहता हूं, वहां मेरा रिकॉर्ड (11 रन पर 27 विकेट) है। साथ ही बल्ले से भी मेरा प्रदर्शन वहां अच्छा रहा है।

32 साल के वोक्स ने कहा कि आईपीएल के फाइनल में खेलने का मौका कुछ ऐसा नहीं है जिसे वह मिस करना चाहते हैं। आईपीएल का फाइनल 30 मई को होना है जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट दो जून को लॉर्डस में शुरू होगा।

वोक्स ने कहा, इंग्लैंड चाहता है कि हम आईपीएल में अपने क्षितिज को व्यापक बनाएं और अपने करियर के इस चरण में, इस तरह के अधिक अवसर सामने नहीं आएंगे। अगर इसका मतलब है कि एक टेस्ट में मैं नहीं खेलता हूं तो मैं तो मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं होगी। खिलाड़ी एक अजीब स्थिति में हैं। हालांकि, यह गर्मी बड़ी है और इसमें कई सीरीज होनी है। भारत के साथ होने वाली सीरीज भी इसमें शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें