क्लब क्रिकेट में वापसी करेंगे पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क

Updated: Sun, Jan 31 2016 21:27 IST

मेलबर्न, 31 जनवरी | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क फरवरी में सिडनी ग्रेड टीम-वेस्टर्न सबर्ब के लिए खेलते हुए क्रिकेट में वापसी करेंगे। क्लार्क ने साथ ही टी-20 टूर्नामेंटों में खेलने की इच्छा भी जताई है।

वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 7,981 और टेस्ट मैचों में 8,643 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी क्लार्क ने पिछली साल ग्रीष्म ऋतु में एशेज सीरीज के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन अब वह 20-21 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेंगे। क्लार्क ने शनिवार को कहा, "मुझे एहसास हो गया है कि मेरे भीतर क्रिकेट का खून बह रहा है। मैं इस ग्रेड खेल के साथ शुरुआत करूंगा।"

क्लार्क ने युवावस्था में वेस्टर्न सबर्ब में खेला था और 20 फरवरी को प्राट्टेन पार्क में शुरू होने वाले मैच के पहले दो दिन उनका सामना रैंडविक पीटरशैम से होगा। क्लार्क ने कहा कि वह पहले सीमित ओवर वाले क्रिकेट खेल से वापसी करने में ध्यान देंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें