त्रिकोणीय सीरीज में हार झेलने के बाद भी जिम्बाब्वे टीम के पऱफॉर्मेंस से गदगद हुए लालचंद राजपूत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

7 जुलाई। त्रिकोणीय सीरीज में हार झेलने के बाद भी जिम्बाब्वे टीम के कोच लालचंद राजपूत इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम मैच को अंतिम ओवरों तक ले जा रही है और सुधार कर रही है। जिम्बाब्वे ने आखिरी दो मैचों में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैचों को अखिरी तक खींचा था। टीम हालांकि मैच हार गई थी। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने राजपूत के हवाले से लिखा है, "दो बड़ी टीमों को जीत के लिए आखिरी ओवर तक ले जाना अपने आप में जीत होती है। मेरा मानना है कि यह शानदार वापसी है। यह टीम अभी बन रही है। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन आखिरी के दो मैच हमारे लिए काफी अच्छे रहे। हम करीब पहुंचे, लेकिन हम लाइन के उस पार नहीं जा सके।"

उन्होंने कहा, "हम इससे खुश हैं, लेकिन हम जानते हैं कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज आने वाली है और उससे पहले इस तरह के करीबी मैचों से हमें आत्मविश्वास मिलेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें