अचानक पिता की मौत के बाद वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Thu, Dec 14 2017 11:54 IST

14 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम पिता की मौत के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय ग्रैंडहोम अपने जन्म स्थान जिम्बाव्वे के लिए रवाना हो गए हैं और अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें वापस लौटने में कितनना समय लगेगा। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

न्यूजीलैंड के सिलेक्टर गेविन लार्सन ने कहा कि “ यह स्पष्ट रूप से कॉलिन और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद खबर है और हम सभी इस समय उनके बारे में ही सोच रहे हैं। अभी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कॉलिन अपने परिवार के साथ हैं।“

 

डी ग्रैंडहोम की जगह डग ब्रेसवेल को न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है। ब्रेसवेल ने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2016 में भारत के खिलाफ खेला था। 27 वर्षीय ब्रेसवेल को हाल ही में तीन बार शराब पीकर ड्राइविंग करने को लेकर सजा मिली थी। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर को वॉन्गेरी में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें