कोलंबो टेस्ट : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
कोलंबो, 29 जून (आईएएनएस)| श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को पी. सारा ओवल मैदान पर पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिमुथ करुणारत्ने (50) और किथुरुवान विथानाज (34) ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को अपेक्षित शुरुआत दिलाई। पारी के सातवें ओवर में विथानाज और फिर अगले ही ओवर में कुमार संगकारा (0) पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (43 नाबाद) और करुणारत्ने के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका की जीत पक्की कर दी।
तीसरे विकेट के रूप में करुणारत्ने के पवेलियन लौटने के बाद लाहिरु थिरिमाने (20 नाबाद) और मैथ्यूज ने मेजबान टीम को विजय दिलाई।पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने दो, जबकि जुल्फिकार बाबर ने एक सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान चौथे दिन दूसरी पारी में 329 रन बनाकर आउट हो गया था। पहली पारी में पाकिस्तान ने 138 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 315 रन बनाए। गॉल में खेला गया पहला टेस्ट पाकिस्तान 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था।