'जानबूझ हारना चाहते हो क्या?', कोहली ने किया अश्विन को ड्रॉप तो भड़के शशि थरूर
England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। विराट कोहली के इस फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रिएक्ट किया है। थरूर ने टीम इंडिया के इस फैसले को आत्मघाती निर्णय बताया है।
शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इंग्लैंड की सबसे स्पिन फ्रेंडली पिच पर अश्विन को फिर बाहर बैठाया गया है। अगर आप पांच बेस्ट बॉलर्स को चुनते हैं, तो अश्विन उनमें पहले या दूसरे नंबर पर होंगे। मोहम्मद शमी और अश्विन को ओवल के मैदान पर ना खिलाना मौत की सजा मांगना है। ऐसा लगता है कि जानबूझकर हारना चाहते हों।'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन ना होने पर हैरानी जताई है। माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'इस पूरी सीरीज का सबसे बड़ा नॉन-सिलेक्शन है। 413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट शतक। यह पूरी तरह से पागलपन है।' वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी। शार्दुल ठाकुर के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार 50 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत काफी खराब रही है और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने महज 53 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए।