Ranji Trophy में मचा बवाल, मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलने आई बिहार की दो टीमें

Updated: Sat, Jan 06 2024 14:48 IST
Image Source: Google

Ranji Trophy 2024 Controversy: भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। हालांकि इस टूर्नामेंट का पहला दिन काफी विवादित रहा। दरअसल, टूर्नामेंट के पहले दिन मुंबई का मुकाबला बिहार के साथ होना था जिसमें बिहार की एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग टीमें मैदान पर मैच खेलने पहुंच गई। खास बात ये है कि इन दोनों ही टीमों में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं था जो दोनों टीमों का हिस्सा हो। लंबे बवाल के बाद ये मामला पुलिस ने संभाला और फिर मुकाबला शुरू किया जा सका।

दरअसल, रणजी मुकाबला खेलने पहुंची बिहार के एक टीम, बिहार क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा चुनी गई थी, वहीं दूसरी टीम को बिहार बोर्ड के सचिव अमित कुमार ने चुना था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने ये दावा बताया कि सचिव अमित कुमार को सस्पेंड किया गया है जिस वजह से उनके द्वारा चुनी गई टीम मान्य नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा, 'हमने टैलेंट के आधार पर टीम को चुना है। आप बिहार के टैलेंट को देखिए। हमने शाकिब हुसैन को टीम में चुना है जो कि आईपीएल में भी चुने गए हैं। हमारी टीम में शामिल 12 साल का एक खिलाड़ी डेब्यू करने वाला है। दूसरी टीम को सचिव ने चुना जिसे सस्पेंड किया गया है। वह असली टीम नहीं हो सकती है।'

 

ये भी जान लीजिए कि सचिव अमित कुमार ने भी अपना बचाव किया है। अमित कुमार का कहना है कि उन्होंने चुनाव जीता है और वह आधिकारिक सचिव है और उन्हें सस्पेंड नहीं किया जा सकता। हालांकि बीएसए ने भी एक बयान जारी करके ये साफ कर दिया है कि अमित कुमार के द्वारा चुनी गई टीम अवैध है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अवैध कामों में संलिप्त रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में एमआईआर दर्ज करायी गयी है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस रणजी मुकाबले की तो आखिर में पुलिस ने मामले को संभाला था जिसके दो घंटों के बाद मैच को शुरू किया जा सका। ये मैच बिहार क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा चुनी गई टीम ने ही मुंबई के खिलाफ खेला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें