शतक से चूकने के बाद भी खुश हैं कुक

Updated: Tue, Jan 27 2015 18:13 IST

साउथम्पटन/नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड-भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक अपनी लय वापस पाने पर खुश है। कुक ने कहा कि शतक से चूकना निराशाजनक था लेकिन 95 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल खुश हूं।

रविवार को 95 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल कुक ने सभी आलोचकों को शांत करा दिया। कुक ने इस संबंध में कहा कि शतक से पांच रन चूकना निराशाजनक रहा। लेकिन यदि कल कोई मुझे 95 रन देता तो मैं उन्हें खुशी-खुशी लेता। इसलिए मैं खराब फार्म से वापसी कर 95 रन की पारी खेल बहुत खुश हूं।

इंग्लैंड के कप्तान से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किया, उन्होंने कहा कि मैं गेंद का काफी ज्यादा पीछा करने लग गया था और मैंने इसमें बदलाव किया। कुक का यह पिछली 28 पारियों में उच्चतम स्कोर है। उन्होंने अपना आखिरी शतक मई 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। कुक हालांकि आज जब 15 रन पर थे तब अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पंकज सिंह की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें