तीसरे टेस्ट में भी कप्तान रहेंगे कुक, प्रायर की जगह लेंगे बटलर
लंदन/नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए एलिस्टेयर कुक ही इंग्लैंड के कप्तान होंगे। बता दें कि लॉर्डस में दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद कुक को कप्तानी से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी। दूसरी तरफ, चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हुए विकेटकीपर मैट प्रायर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।
ईसीबी की चयन समिति ने कुक को कप्तान बनाए रखने का फैसला इसलिए भी किया है क्योंकि उसके पास अधिक विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले इयान बाथम, माइकल वान और बाब विलिस जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक की कप्तानी की शैली की खुले तौर पर आलोचना कर चुके हैं। समरसेट के 23 वर्षीय क्रिकेटर बटलर 33 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन अब वह तीसरे टेस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
टीम इस प्रकार है: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), सैम रोबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, जो रूट, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोएक्स ।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप