मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, कोरी एंडरसन आईपीएल 2015 से हुए बाहर
23 अप्रैल/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । आईपीएल 2015 में अपने पांच मैचों में से केवल एक मैच में जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मुंबई की टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोट के कारण आईपीएल 2015 से बाहर हो गए हैं। एंडरसन अंगुली में चोट के कारण आरसीबी के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और वह अब आगे के इलाज के लिए वापस न्यूजीलैंड जा रहे हैं।
24 वर्षीय एंडरसन ने आईपीएल के इस सीजन में 38 की एवरेज से 114 रन बनाए हैं। मुंबई की टीम में उनसे अधिक रन केवल कप्तान रोहित शर्मा औऱ काइरोन पोलार्ड ने ही बनाए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच में चोटिल होने के कारण आईपीएल 2015 से बाहर हो गए हैं।