आईपीएल 2017: कोरी एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया हैरानी भरा बयान

Updated: Sun, Apr 16 2017 19:29 IST

 

नई दिल्ली, 16 अप्रैल| दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले कोरी एंडरसन का कहना है कि उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजी से अधिक बेहतर है। दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे पंजाब टीम हासिल नहीं कर पाई और 51 रनों से हार गई। इस मैच में जहां अंतिम ओवरों में दिल्ली के लिए एंडरसन ने नाबाद रहते हुए 39 रन बनाए, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ विकेट भी लिया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैच के बाद जब संवाददाता सम्मेलन में एंडरसन से जब पूछा गया कि इस मैच के बाद वह स्वयं को किस नजर से देखते हैं, एक हरफनमौला खिलाड़ी, गेंदबाज या बल्लेबाज? इस पर उन्होंने कहा, "यह मेरी टीम पर निर्भर करता है कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए? अच्छे रन बनाने पर आगे और भी बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलता है। मैं अपनी टीम की मदद के लिए हर प्रयास करूंगा, लेकिन हां मैं गेंदबाजी में अधिक बेहतर हूं।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पंजाब के खिलाफ दिल्ली के लिए अंतिम ओवरों में एंडरसन ने पैट कमिंस के साथ मिलकर 37 रन जोड़े। उन्होंने निजी तौर पर 39 रनों का योगदान दिया। एंडरसन ने कहा, "मैंने अंतिम ओवरों में अच्छा खेलने की कोशिश की। अच्छे रन बनाने पर टीम से प्रशंसा मिलती है। यह अच्छा प्रयास था और इस प्रकार की जीत ही दिल्ली टीम को परिभाषित करती है।" 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें