Retirement Alert : न्यूजीलैंड क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, 36 गेंदों में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरी एंडरसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में आगामी क्रिकेट टी 20 लीग के साथ तीन साल के अनुबंध को स्वीकार करने के बाद तत्काल प्रभाव से न्यूजीलैंड क्रिकेट छोड़ दिया है। इसका मतलब ये है कि अब बाएं हाथ का ये ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हमें न्यूजीलैंड की तरफ से कभी भी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।
एंडरसन संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत पहले से ही रडार पर थे और अंत में उन्होंने इस लीग से हाथ मिलाने का फैसला कर ही लिया। आपको बता दें कि यूएसए ने पिछले साल ही विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन टू में अपना एकदिवसीय दर्जा प्राप्त किया था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद एंडरसन ने क्रिकबज से बातचीत की और कहा, "न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान और गर्व की बात है। मुझे लगता है कि अगर मैं थोड़ा और हासिल करता, तो मुझे और अच्छा लगता , लेकिन कई बार ऐसा होता है और विभिन्न अवसर पैदा होते हैं और आपको उन जगहों पर जाना होता है, जहां आपने कभी सोचा नहीं होता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए जो भी कुछ किया है, मैं उसके लिए उनका बहुत शक्रगुजार हूं।"
आपको बता दें कि कोरी एंडरसन ने नवंबर 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। कोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले हैं। कोरी ने 49 वनडे मैचों में 1109 रन बनाए हैं वहीं 60 विकेट लिए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में उन्होंने 683 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं।