CPL 2021: आंद्रे रसल की टीम ने दर्ज की बेमिसाल जीत, 14 गेंद पहले खत्म किया मैच

Updated: Wed, Sep 01 2021 09:18 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में जमैका तलावाहस का सामना बारबाडोस रॉयल्स के साथ हुआ जहां जमैका तलावाहस को 6 विकेट से जीत मिली।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम के लिए आजम खान ने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जमाए। ग्लेन फिलिप्स ने 29 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

जमैका की ओर से मिगेल प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए है। इसके अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसल और रोवमन पॉवेल के खाते में एक-एक विकेट गया।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम ने 17.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। टीम के लिए केनार लेविस ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शामराह ब्रूक्स ने 26 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

बारबाडोस की ओर से जोशुआ बिशॉप ने 3 विकेट तो वही जेसन होल्डर ने एक विकेट अपने नाम किया।

केनार लेविस को उनकी विस्फोटक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें