न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ यह नया तेज गेंदबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

लंदन, 19 फरवरी | तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चोटिल लियाम प्लंकेट की जगह इंग्लिश टीम में शामिल कर लिया गया है। क्रिकइंफो के अनुसार, 23 वर्षीय ओवरटन ने पिछले महीने समाप्त हुई एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। लियाम प्लंकेट को हैमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है।

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

ओवरटन ने पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगने के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

उन्होंने सीमित ओवरों में इंग्लैंड के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। वर्ष 2015 में ओवरटन और उनके जुड़वा भाई जेमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

इसके बाद, पिछले साल भी क्रेग ओवरटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें