सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, विराट कोहली को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
14 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप स्टेज तक के मुकाबलों के लिए अपनी बेस्ट टीम का एलान किया है। टीम में मेंजबान इंग्लैड के 4 और अन्य 7 टीमों के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्याजा 271 रन बनाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन और बांग्लादेश के तमीम इकबाल को ओपनर के तौर पर चुना है। तमीम अब तक एक शतक की बदौलत 223 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर रखा है जिन्होंने तीन पारियों में 244 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट को नंबर पर रखा है। रूट अब तक के तीन मुकाबलों में 212 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मॉर्गन को मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स टीम के ऑलराउंडर हैं।
श्रीलंका के निरोशन डिकवेला को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। डिकवेला ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 121 रन बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और जॉस बटलर को पीछे छोड़ दिया है।
आगे क्लिक कर के देखें पूरी प्लेइंग इलेवन
टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद है। पाकिस्तान के हसन अली, ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के मॉर्ने मोर्कल पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
हालांकि दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली है। कोहली ने अब तक खेले गए तीन मैचो में 157 रन बनाए हैं जिसमें 2 पारियो में वो नाबाद लौटे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (भारत), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) (सी), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), निरोस डिकवेल (श्रीलंका) (विकेटकीपर), आदिल राशिद (इंग्लैंड), हसन अली (पाकिस्तान) जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), मॉर्न मॉर्केल (साउथ अफ्रीका)
बारहवां खिलाड़ी: विराट कोहली (इंडिया)