साल 2017 में भारतीय टीम कर सकती है साउथ अफ्रीका का दौरा, 4 टेस्ट मैच सहित वनडे, टी- 20 सीरीज खेलेगी

Updated: Fri, Dec 30 2016 00:13 IST
भारतीय टीम करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, 4 टेस्ट मैच सहित वनडे , टी- 20 सीरीज खेला ज ()

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKEYNMOTE)। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आगामी क्रिकेट सीजन कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। साल 2017 में साउथ अफ्रीका की टीम का दौरा बांग्लादेश की टीम सितंबर, ऑक्टूबर में करेगी तो वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर पर भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 2 टी- 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी खेलेगी।

मेलबर्न टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

साउथ अफ्रीका दौरे पर बांग्लादेश  की टीम 2 टेस्ट मैच,  3 वनडे और 2 टी- 20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

साउथ अफ्रीका के सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हारून लोर्गट ने बयान देते हुए कहा है कि बीसीसीआई के साथ भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बात हो रही है और नए साल में साउथ अफ्रीकी अपने क्रिकेट कार्यक्रम का घोषणा कर सकती है।

2016 में रहा भारत का दबदबा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए  साउथ अफ्रीका दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ सीरीज मार्च 2018 में होने की संभावना है क्रिकेट साउथ अफ्रकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका ने नहीं हराया है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज बेहद ही अहम होने वाला है।

साल 2016 में ऐसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जीता वर्ल्ड क्रिकेट का दिल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें