Oct.16 (CRICKETNMORE) - इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेले गए 524 मैचों की 508 पारियों में 476 छक्के जड़े हैं।
Advertisement
उनके नाम वनडे में 351, टी-20 इंटरनेशनल में 73 औऱ टेस्ट मैचों में 52 छक्के दर्ज हैं।
Advertisement
इस लिस्ट में उनके बाद दूसरा नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का है। गेल ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 443 मैचों की 513 पारियों में 476 छक्के ही मारे हैं। लेकिन अफरीदी के मुकाबले उन्होंने 5 पारियां ज्यादा खेली हैं।