न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट,टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान,आंद्रे रसेल समेत 3 बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Sat, Oct 17 2020 09:26 IST
Image Credit: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीमों का ऐलान कर दिया। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने इस दौरे पर ना जाने का फैसला किया है। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा, " जिन खिलाड़ियों ने इस दौरे पर ना जाने का फैसला किया है हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। इससे भविष्य में होने वाले सिलेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

वेस्टइंडीज को 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अपने न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है।

टेस्ट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और ऑलराउंडर कीमो पॉल की वापसी हुई है। वहीं टी-20 टीम में विकेटकीपर आंद्रे फ्लैचर की वापसी हुई है और युवा काइल मेयर्स को मौका मिला है। जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम

टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, केमर होल्डर, अल्जाररी जोसेफ, कीमो पॉल

टेस्ट रिज़र्व: नकरमाह बोनर, जोशुआ डी सिल्वा, प्रेस्टन मैकस्वीन, शाइनी मोसले, रेमन रिफ़र, जेडन सील

टी-20: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमयार, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, रोवमैन पॉवेल, किमो पॉल, निकोलस पूरन, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर,
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें