World Cup 2023 1st Semi Final: न्यूजीलैंड से 4 साल पुराने दर्द का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया, जानें संभावित XI और रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 14 2023 17:26 IST
Image Source: Google

India vs New Zealand 1st Semi Final Preview: 2019 वर्ल्ड कप मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ी। बारिश के कारण मैच दो दिन में पूरा हुआ लेकिन जो अंत हुआ वो किसी भारतीय ने नहीं सोचा था। एमएस धोनी के उस दिल तोड़ देने वाले रनआउट से भारत की जीत की उम्मीद का अंत हुआ था और 21 रन की जीत के साथ केन विलियमसन की टीम फाइनल में पहुंची थी। 

अब 2023 वर्ल्ड कप है, 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में। लीग स्टेज में सभी 9 मैच जीतने वाली भारतीय टीम के सामनें इस सेमीफाइनल में फिर से न्यूजीलैंड ही है। लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी, लेकिन सेमीफाइनल का प्रैसर दोनों टीमों पर होगा। 

भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना जलवा बिखेरा है। टॉप 5 बल्लेबाजों के बल्ले से रन आए हैं। हार्दिक पांड्या चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए थे, लेकिन मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव ने उनकी कमी का पता नहीं चलने दिया। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा औऱ कुलदीप यादव सभी गेंदबाजी में भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। 

न्यजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा पॉजिटिव हैं, रचिन रविंद्र जिनका बल्ला जमकर बोला है। रविंद्र ने लीग स्टेज में 565 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप डेब्यू में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। चोट के बाद वापस लौटे केन विलियमसन की फॉर्म भी कीवी टीम के लिए अच्छी खबर है। गेंदबाजी में मैट हेनरी की कमी खलेगी, लेकिन टिम साउदी का अनुभव मुंबई के मैदान पर काम आ सकता है। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 117 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 59 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई और 7 मैच बेनतीजा रहा हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 9 बार टकराई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 मैच जीते हैं। 

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें