World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को किया 179 रनों ढेर, नबी और नूर ने दिखाया फिरकी का जादू

Updated: Fri, Nov 03 2023 17:19 IST
Image Source: Google

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में  वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

नीदरलैंड को पहले ही ओवर में वेस्ली बरेसी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ओडाउड ने 40 गेंदों में 42 रन और एकरमैन ने 35 गेंदों में 29 बनाए। 73 रन के कुल स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा और इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। 

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ओडाउड, एकरमैन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रन आउट होकर पवेलियन लौटे। टॉप स्कोरर रहे एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने 46.3 ओवर में 179 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 विकेट,नूर अहमद ने 2 विकेट, वहीं मुजीब उर रहमान और 1 विकेट हासिल किया। 

टीमें इस प्रकार हैं

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली बरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल ((विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें