न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 401 रन ठोककर रचा इतिहास, रचिन रविंद्र-केन विलियमसन ने खेली धमाकेदार पारी
रचिन रविंद्र और कप्तान केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
हले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड को 68 रन के कुल स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा था। उसके बाद विलियमसन ने रचिन रविंद्र (108) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़े। मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक जड़ते हुए रविंद्र ने 94 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली। वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे विलियमसन ने 79 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े।
ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन, मार्क चैपमैन ने 39 रन और डेवोन कॉनवे ने 35 रन का अहम योगदान दिया। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट, हारिस रऊफ,इफ्तिखार अहमद और हसन अली ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।