WATCH: 5 हार के बाद आई जीत, लेकिन धोनी की चाल ने बढ़ाई फैंस की चिंता, मैच के बाद लंगड़ाते दिखे माही

Updated: Tue, Apr 15 2025 18:20 IST
Image Source: X

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद लखनऊ को हराकर जीत की राह पर वापसी की, लेकिन कप्तान धोनी की चाल ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद फिर से कप्तान बने धोनी ने प्लेइंग इलेवन और रणनीति में बदलाव करते हुए टीम को जीत दिलाई। हालांकि मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया, जो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए राहत की खबर आई जब टीम ने पांच मैचों की लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने एक बार फिर वापसी के संकेत दिए हैं।

दरअसल, नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद धोनी को दोबारा कप्तानी सौंपी गई। शुरुआत में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज़ किया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, जीत के जश्न के बीच एक चिंताजनक दृश्य भी देखने को मिला। मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। विकेटकीपिंग के दौरान भी धोनी पूरी तरह सहज नहीं दिखे। मैच खत्म होने के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे, तो सीढ़ियां चढ़ते हुए उनके चलने में तकलीफ साफ दिख रही थी।

यहां तक कि जब वह प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी लेने पहुंचे, तो भी उनका चलना सामान्य नहीं था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी टीम होटल में प्रवेश करते समय फिर से लंगड़ाते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कोई नी-ब्रेस या सपोर्ट नहीं पहना था, जिससे लग रहा है कि अभी मामला गंभीर नहीं है।

यहां देखिए VIDEO:

Also Read: Funding To Save Test Cricket

धोनी के घुटनों की परेशानी नई नहीं है, लेकिन इस सीजन में पहली बार उन्हें इतनी तकलीफ में देखा गया है। अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट या धोनी की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि माही जल्दी फिट होकर मैदान पर फिर से पूरी ऊर्जा के साथ लौटेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें