CSK का फायरपावर बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में करेगा एंट्री, South Africa ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में दी जगह; देखें पुरी टीम

Updated: Fri, Jun 27 2025 18:36 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और इसमें एक ऐसा नाम शामिल है, जो हाल ही में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचा चुका है। ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर ये युवा खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में अपना दम दिखाने को तैयार है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान नहीं खेल रहे, ऐसे में टीम की कमान केशव महाराज संभालेंगे।

साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जो 28 जून से बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बवूमा नहीं खेल पाएंगे, जिन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अनुभवी स्पिनर केशव महाराज कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम की सबसे बड़ी खासियत है 21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस का डेब्यू। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर ब्रेविस अब तक अपने सफेद गेंद वाले प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब उन्हें टेस्ट में भी खुद को साबित करने का मौका मिला है। ओपनिंग की जिम्मेदारी मैथ्यू ब्रीट्ज़के और टोनी डी ज़ोरजी के कंधों पर होगी, जबकि मिडल ऑर्डर में लुहां-ड्रे प्रिटोरियस, ब्रेविस, डेविड बेडिंघम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर मौजूद रहेंगे। विकेटकीपर के तौर पर काइल वरेने खेलेंगे, वहीं कप्तान महाराज टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

तेज गेंदबाज़ी आक्रमण में कोडी युसुफ और क्वेना मफाका जैसे युवा चेहरे होंगे, जिन्हें वियान मुल्डर और ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश का साथ मिलेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI:
टोनी डी ज़ोरजी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुहां-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वरेने, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी युसुफ, क्वेना मफाका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें