प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर CSK, रैना-हरभजन बोले- इतना पैसा होने के बावजूद सही खिलाड़ियों का नहीं हुआ चयन

Updated: Mon, Apr 21 2025 17:49 IST
Image Source: X

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। इस बीच सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टीम की नीलामी रणनीति पर सवाल उठाए हैं। दोनों का मानना है कि सही खिलाड़ियों का चयन नहीं होना, CSK की इस हालत की सबसे बड़ी वजह है।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा। मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद टीम अपने आठ में से छठा मुकाबला हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है। अब तो हालात ऐसे हैं कि CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है।

इसी हार के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने खुलकर CSK की गलतियों पर बात की। रैना ने साफ कहा कि टीम ने पिछले साल की मेगा ऑक्शन में ही अपनी आधी लड़ाई हार दी थी। रैना बोले, "इतना पैसा लेकर गए थे नीलामी में, फिर भी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को छोड़ दिया। इतने टैलेंटेड यंगस्टर्स थे, लेकिन आज टीम में वो गेमचेंजर कहां हैं? CSK को कभी इस तरह स्ट्रगल करते नहीं देखा था।"

हरभजन सिंह भी रैना की बातों से सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि टैलेंट स्काउट्स को भी जवाब देना चाहिए कि किस आधार पर ये सिलेक्शन किए गए। भज्जी बोले, "जब इतनी बड़ी टीम ऑक्शन में जाती है और फिर भी सही खिलाड़ी नहीं चुन पाती, तो सवाल उठना तो बनता है।"

अब चेन्नई को प्लेऑफ की उम्मीदें बचाए रखने के लिए अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे। अगला मुकाबला 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से और फिर 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से होगा। देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की टीम वापसी कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें