रविंद्र जडेजा-सैम कुरेन के ट्रेड के बाद इन 2 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स कर सकती है रिलीज,ऑक्शन से पहले बड़ा कदम
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले न्यूजीलैंड के बांए हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी को रिलीज कर सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) औऱ रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को रिलीज कर सकती ।
चेन्नई ने पिछले साल के ऑक्शन में कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और रविंद्र के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उम्मीद थी कि दोनों ही खिलाड़ियों चेन्नई के टॉप ऑर्डर मे अहम रोल निभाएंगे लेकिन दोनों का ही प्रदर्शन निराशाजनक रहा। चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी।
रविंद्र ने 128.18 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए और कॉनवे ने 131.09 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए। माना जा रहा है कि सीएसके थिंक-टैंक ने दोनों बल्लेबाज़ों को रिलीज़ करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने पिछले सीज़न के अंत में टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज़ों के विकास में निवेश करने का फैसला लिया है। इसमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस के साथ-साथ भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल शामिल हैं, जो संभवतः IPL 2026 में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।
कॉनवे औऱ रविंद्र आईपीएल में सिर्फ चेन्नई की टीम के लिए ही खेले हैं। कॉनवे 2022 के सीजन से टीम का हिससा थे और उन्होंने आईपीएल 2023 में 140 की स्ट्राईक रेट से 672 रन बनाए थे और उस सीजन सीएसके चैंपियन बनी थी। वहीं रविंद्र 2024 में टीम के साथ जुड़े औऱ उस सीजन 160.86 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
चेन्नई अपने पिछले सीजन के टीम से तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, जिसमें सैम रन को भी ट्रेड कर दिया गया है, और उनके साथ रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स भेजा गया है।