IPL 2025: प्लेयर ऑफ द मैच दिए जाने पर चौंके एमएस धोनी, कहा- 'मुझे यह अवॉर्ड क्यों दिया जा रहा है?'
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार (14 अप्रैल) को लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। सात मैच में चेन्नई की यह दूसरी जीत है लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर ही काबिज है। बता दें कि इससे पहले चेन्नई ने लगातार पांच मैच हारे थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन और रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
धोनी ने इस मुकाबले के बाद खुद को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिए जाने पर हैरानी जताई और कहा कि नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की।
धोनी ने कहा, " मैच जीतना अच्छा लगता है। जब आप इस तरह के टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो आप चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतें। दुर्भाग्यवश शुरुआती मैच हमारे पक्ष में नहीं आए,वजह कुछ भी हो सकती है। बहुत सारे कारण हो सकते हैं। अब कम से कम जीत हमारे खाते में आई है, इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और हम उन क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं जहां ज़रूरत है। हम सब जानते हैं कि जब क्रिकेट में चीज़ें आपके पक्ष में नहीं होतीं, तो भगवान भी मुश्किलें बढ़ा देता है -- और ये वाक़ई एक कठिन मुक़ाबला था। आप डर-डर कर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।
अश्विन को टीम में शामिल ना किया जाने पर धोनी बोले, “ हम अश्विन पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे थे, वो पहले छह ओवरों में दो ओवर डाल रहे थे। हमने कुछ बदलाव किए और अब ये गेंदबाज़ी अटैक ज़्यादा बेहतर लग रहा है। गेंदबाज़ी यूनिट ने अच्छा काम किया है। बल्लेबाज़ी यूनिट को थोड़ा बेहतर करना होगा। है।आज भी मैं सोच रहा था -- 'मुझे यह अवॉर्ड क्यों दिया जा रहा है?' नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।